खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें फोर्टिस हेल्थकेयर, टाटा मोटर्स, अरविंद, वेदांत और हीरो मोटोकॉर्प शामिल हैं।
तिमाही नतीजे - अंबुजा सीमेंट्स, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एनआईआईटी टेक्नोलॉजीज, पीवीआर और सुबेक्स
फोर्टिस हेल्थकेयर - यूबीएस प्रिंसिपल ने फोर्टिस हेल्थकेयर में 443 करोड़ रुपये में 5.43% हिस्सेदारी बेची।
टाटा मोटर्स - कंपनी ने रक्षा व्यापार को टाटा एडवांस्ड सिस्टम को बेचने की मंजूरी दी।
इन्फो एज मीडिया - कंपनी ने इकाई के जरिये रेयर मीडिया में 3.43 करोड़ रुपये का निवेश किया।
एचएफसीएल - वानु और एचएफसीएल को 576 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
फोर्स मोटर्स - कंपनी का कुल उत्पादन अप्रैल 2018 में 1,876 इकाई, घरेलू बिक्री 1,804 इकाई और निर्यात 20 इकाई रहा।
हीरो मोटोकॉर्प - हीरो मोटोकॉर्प ने अप्रैल 2018 में 6,94,022 वाहन बेचे।
पीएनबी हाउसिंग - पीएनबी हाउसिंग बोर्ड ने बाहरी कारोबारी ऋण से 100 करोड़ डॉलर जुटाने की मंजूरी दी।
अरविंद - कंपनी का बोर्ड 09 मई को गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों के जरिये 500 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार करेगा।
आदित्य बिड़ला कैपिटल - कंपनी का निदेशक समूह वित्त जुटाने के विकल्पों पर 08 मई को विचार करेगा।
जेकुमार इन्फ्रा - जेकुमार इन्फ्रा को पुणे मेट्रो रेल परियोजना से 445 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
एलऐंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स - कंपनी का जनवरी-मार्च मुनाफा 30% बढ़ कर 409 करोड़ रुपये रहा।
वेदांत - 2017-18 की चौथी तिमाही में वेदांत का शुद्ध लाभ 34.3% अधिक 5,675 करोड़ रुपये रहा।
एचसीसी - एचसीसी का घाटा 982.6 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1,090 करोड़ रुपये पर पहुँच गया। (शेयर मंथन, 04 मई 2018)
Add comment