दवा कंपनी स्ट्राइड्स शासुन (Strides Shasun) और कनाडा की ऐपोटेक्स (Apotex) अपने-अपने ऑस्ट्रेलियाई कारोबार के विलय के लिए तैयार हो गयी हैं।
इसके लिए दोनों कंपनियों के बीच समझौता होना है। साथ ही ऑस्ट्रेलिया प्रतियोगिता और उपभोक्ता आयोग (Australian Competition and Consumer Commission) सहित वैधानिक मंजूरियाँ भी ली जानी हैं। स्ट्राइड्स शासुन और ऐपोटेक्स दोनों ऑस्ट्रेलियाई दवा बाजार में जेनेरिक दवाइयों की प्रमुख कारोबारी हैं।
उधर बीएसई में स्ट्राइड्स शासुन का शेयर 552.30 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 552.10 रुपये पर खुला। करीब साढ़े 11 बजे तक लाल निशान में रहने के बाद एक तीखी उछाल के साथ यह 566.45 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। इसके बाद 1.30 बजे के आस-पास स्ट्राइड्स शासुन के शेयरों में 12.50 रुपये या 2.26% की तेजी के साथ 564.80 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 09 मई 2018)
Add comment