2017 की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले 2018 की समान अवधि में एम्फैसिस (Mphasis) का मुनाफा 29.1% अधिक रहा। एम्फैसिस ने 184.1 करोड़ रुपये की तुलना में 237.7 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
इसी बीच कंपनी की शुद्ध आमदनी 1,506 करोड़ रुपये से 15.8% बढ़ कर 1,744.5 करोड़ रुपये हो गयी। कंपनी ने कहा है कि वित्त वर्ष 2017-18 एम्फैसिस के लिए विकास के मामले में विस्तार वर्ष रहा, जिसमें कंपनी अपने उपभोक्ताओं के साथ उनकी डिजिटल परिवर्तन योजनाओं में साझेदारी कर सकी।
कंपनी के वित्तीय परिणामों में प्रत्यक्ष मुख्य आमदनी निरंतर मुद्रा में वार्षिक आधार पर 14.8% की बढ़त दर्ज की गयी। बता दें कि बैंकिंग और पूँजी बाजार तथा आईटी, दूरसंचार और मनोरंजन के सहारे एम्फैसिस की विकास दर 4.1% और तिमाही दर तिमाही आधार पर 23.6% रही। क्षेत्रीय लिहाज से जनवरी-मार्च में एम्फैसिस का कारोबार तिमाही आधार पर अमेरिका में 3.5% और यूरोप, मध्य पूर्व और अफ्रीका में 18.1% बढ़ा।
शानदार तिमाही वित्तीय नतीजों की बदौलत एम्फैसिस का शेयर आज 52 सप्ताहों के शिखर तक चढ़ा। 997.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,010.90 रुपये पर शुरुआत के बाद यह 1,121.90 रुपये तक उछला। करीब सवा 12 बजे एम्फैसिस के शेयरों में 43.30 रुपये या 4.34% की तेजी के साथ 1,041.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 11 मई 2018)
Add comment