प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन (Blackstone) की इकाई मार्बल II (Marble II) ने आईटी कंपनी एम्फैसिस (Mphasis) में अपनी हिस्सेदारी घटायी है।
मार्बल II ने एम्फैसिस की 8% हिस्सेदारी को 960 रुपये प्रति की दर से बेचा है, जो कि इसके खरीदारी भाव के दोगुने से भी अधिक है। गौरतलब है कि ब्लैकस्टोन, एम्फैसिस की प्रमोटर है। इसके पास मार्बल II के जरिये एम्फैसिस में 31 मार्च 2018 को 60.38% हिस्सेदारी थी।
दूसरी ओर बीएसई में एम्फैसिस का शेयर 984.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 974.10 रुपये पर खुला। कमजोर शुरुआत के बाद 10 बजे के करीब इसने तीखी उछाल के साथ 1,032.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 2.40 बजे के आस-पास एम्फैसिस के शेयरों में 12.45 रुपये या 1.26% की बढ़त के साथ 997.15 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 14 मई 2018)
Add comment