निजी क्षेत्र का कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) बीमा कंपनी यूनिवर्सल सोम्पो (Universal Sompo) में 8.26% हिस्सेदारी बेचेगा।
खबर है कि बैंक यह हिस्सेदारी डाबर इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन (Dabur Investment Corporation) और सोम्पो जापान (Sompo Japan) को बेचेगा। हालाँकि इस सौदे के लिए अभी बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) की मंजूरी ली जानी बाकी है, जिसके पूरा होने पर यूनिवर्सल सॉम्पो में कर्नाटक बैंक की शेयरधारिता 14.26% से घट कर 6%, सोम्पो जापान का हिस्सा 28.42% से बढ़ कर 34.61% और डाबर इन्वेस्टमेंट की हिस्सेदारी 10.74% से 12.81% हो जायेगी।
दूसरी ओर बीएसई में कर्नाटक बैंक का शेयर आज करीब आधा फीसद कमजोर हुआ है। 113.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज यह 115.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 111.00 रुपये तक फिसला। कारोबार के अंत में यह 0.60 रुपये या 0.53% की गिरावट के साथ 112.90 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 14 मई 2018)
Add comment