वर्ष दर वर्ष आधार पर बजाज समूह (Bajaj Group) की बजाज होल्डिंग्स (Bajaj Holdings) के जनवरी-मार्च तिमाही शुद्ध लाभ में 42.37% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
कंपनी ने 2017 की जनवरी-मार्च तिमाही में 562.79 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018 की समान अवधि में 801.25 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस दौरान बजाज होल्डिंग्स की कुल आमदनी 181.37 करोड़ रुपये के मुकाबले 22.72% बढ़ कर 222.57 करोड़ रुपये रही। वहीं इसकी प्रति शेयर आय (EPS) 50.6 रुपये से 42.29% अधिक 72 रुपये रही। गौरतलब है कि कंपनी के मुनाफे और आमदनी में वृद्धि जानकारों के अंदाजे से अधिक रही।
बजाज होल्डिंग्स के वार्षिक नतीजे देखें तो 2016-17 के मुकाबले 2017-18 में इसकी कुल आमदनी 850.08 करोड़ रुपये से 13.5% बढ़ कर 964.83 करोड़ रुपये, शुद्ध लाभ 2,473.19 करोड़ रुपये से 28.81% अधिक 3,185.68 करोड़ रुपये और प्रति शेयर आय 222.2 रुपये से 28.8% बढ़ कर 286.2 रुपये रही।
उधर बीएसई में बजाज होल्डिंग्स का शेयर शुकवार को 18.55 रुपये या 0.68% की मजबूती के साथ 2,762.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 3,035.75 रुपये और निचला स्तर 2,020.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 मई 2018)
Add comment