खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें भूषण स्टील, डीएलएफ, टीसीएस, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट और मनप्पुरम फाइनेंस शामिल हैं।
तिमाही नतीजे - डीएलएफ, एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट, हत्सुन एग्रो प्रोडक्ट, आईएल एंड एफएस ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क्स, जस्ट डायल, पेट्रोनेट एलएनजी, टीटीके प्रेस्टिज, यूकेएल ईंधन सिस्टम
डालमिया भारत - कंपनी का तिमाही मुनाफा 2.6% घट कर 209 करोड़ रुपये रह गया।
भूषण स्टील - टाटा स्टील ने भूषण स्टील के वित्तीय लेनदारों को 35,200 करोड़ रुपये का भुगतान करके कंपनी को खरीद लिया है।
साउथ इंडिया बैंक - आरबीआई ने बैंक पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया।
टाटा केमिकल्स - टाटा केमिकल्स का मुनाफा 23% की जोरदार बढ़त के साथ 356 करोड़ रुपये रहा।
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक - इक्विटी की बिक्री के जरिये 1,000 करोड़ रुपये जुटायेगा।
इंडियाबुल्स रियल एस्टेट - बोर्ड ने 624 करोड़ रुपये के शेयरों की वापस खरीदारी को मंजूरी दी।
इमामी - सेबी ने इमामी के सात वर्तमान और पूर्व प्रमोटरों को अंदरूनी व्यापार शुल्क से दोषमुक्त कर दिया है।
मनप्पुरम फाइनेंस - कंपनी का जनवरी- मार्च तिमाही मुनाफा 9% घट कर 182 करोड़ रुपये रह गया।
अल्ट्राटेक सीमेंट - बोर्ड ने सेंचुरी टेक्सटाइल्स के सीमेंट व्यवसाय के अधिग्रहण की मंजूरी दी।
टीसीएस - बोर्ड ने बोनस शेयर प्राप्त करने के लिए सदस्यों को निर्धारित करने के लिए रिकॉर्ड तिथि के रूप में 2 जून को तय किया है।
ओसीएल इंडिया - निदेशक मंडल ने ओडिशा में एक नया सीमेंट संयंत्र स्थापित करने की मंजूरी दे दी है।
पेन्नार इंडस्ट्रीज - पेन्नार इंडस्ट्रीज का तिमाही मुनाफा 13.39 करोड़ रुपये से बढ़ कर 47.52 करोड़ रुपये रहा। (शेयर मंथन, 21 मई 2018)
Add comment