बायोफार्मास्युटिकल कंपनी सुवेन लाइफ (Suven Life) को नॉर्वे और न्यूजीलैंड में एक-एक पेटेंट मिला है।
कंपनी को यह पेटेंट नयी रासायनिक संस्थाओं के लिए मिले हैं, जो कि न्यूरोडीजनरेटिव रोगों से जुड़े विकारों के उपचार के लिए है। इन पेटेंटों की वैधता 2034 (नॉर्वे) और 2027 (न्यूजीलैंड) तक है।
उधर बीएसई में सुवेन लाइफ का शेयर सोमवार के 180.45 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 180.75 रुपये पर खुला। आज इसका रुख शुरुआती कारोबार से ही ऊपर की ओर रहा। सत्र के मध्य में सुन लाइफ का शेयर 190.65 रुपये तक चढ़ा। अंत में यह 8.30 रुपये या 4.60% की मजबूती के साथ 188.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में सुवेन लाइफ का शिखर 250.80 रुपये और निचला स्तर 155.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 22 मई 2018)
Add comment