पेय उत्पाद निर्माता मनपसंद बेवरेजेज (Manpasand Beverages) का शेयर आज लगातार चौथे कारोबारी सत्र में निचले सर्किट पर पहुँच गया है।
मनपसंद बेवरेजेज के शेयर में गिरावट इसके ऑडिटर (डेलॉइट हैस्किंस ऐंड सेल्स) के इस्तीफे के कारण आयी है। मनपसंद बेवरेजेज ने डेलॉइट हैस्किंस ऐंड सेल्स के इस्तीफे से मैसर्स मेहरा गोयल ऐंड कंपनी को ऑडिटर नियुक्त कर दिया था। डेलॉइट के इस्तीफे के संबंध में बीएसई ने कंपनी से सफाई भी माँगी थी, जिसकी पुष्टि कंपनी ने कर दी है।
बीएसई में मनपसंद बेवरेजेज का शेयर 248.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह सीधे 9.99% की कमजोरी के साथ 223.50 रुपये के निचले सर्किट पर खुला। दोपहर 1 बजे भी यह इसी स्तर पर है। (शेयर मंथन, 31 मई 2018)
Add comment