खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें कैपिटल फर्स्ट, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज ऑटो, कैपिटल फर्स्ट और क्वेस कॉर्प शामिल हैं।
सिंडिकेट बैंक - बैंक की प्रतिभूति जारी करके 5,000 करोड़ रुपये की पूँजी जुटाने की योजना।
आदित्य बिड़ला फैशन - कंपनी के निदेशक मंडल ने 10 रुपये प्रति वाले 5,843 इक्विटी शेयर आवंटित करने की मंजूरी दी।
क्वेस कॉर्प - कंपनी इन्टीकोर वीजेपी एडवांस सिस्टम में 74% हिस्सेदारी बेचेगी।
किर्लोस्कर - कंपनी विद्युत जेनसेट की कीमतों में 5-8% की वृद्धि करेगी।
कैपिटल फर्स्ट - कंपनी ने 50 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी करने की मंजूरी दी।
एस्सेल प्रोपैक - एस्सेल प्रोपैक ने 21 जून को बोनस जारी करने के लिए बतौर रिकॉर्ड तिथि तय किया।
लेमन ट्री - लेमन ट्री ने ग्वालियर में 104 कमरों की संपत्ति के लिए लाइसेंस करार किया।
वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज - एनसीएलटी ने दिवालिया कार्रवाई के लिए वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज का मामला दर्ज किया।
आईसीआईसीआई बैंक - आईसीआईसीआई बैंक ने सफाई दी है कि बैंक को अभी तक एनसीएलटी के आदेशी की कॉपी नहीं मिली है।
सद्भाव इन्फ्रा - सद्भाव इन्फ्रा ने डिबेंचरों के जरिये 190 करोड़ रुपये और प्रतिभूतियों के जरिये 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी।
बजाज ऑटो - कंपनी ने विस्तार के लिए कई मॉडलों के दाम घटाये। (शेयर मंथन, 07 जून 2018)
Add comment