एचसीसी (HCC) को बांग्लादेश की प्रमुख निर्माण कंपनी मैक्स ग्रुप (Max Group) के साथ संयुक्त उद्यम में 737 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका रूस की सरकारी परमाणु कंपनी जेएससी एटमस्ट्रॉयएक्सपोर्ट (JSC Atomstroyexport) से बांग्लादेश में स्थित रूपपुर न्यूक्लियर पावर प्लांट की इकाई 1 के लिए टर्बाइन आइलैंड के सिविल कार्य हेतू मिला है। गौरतलब है कि मैक्स ग्रुप के साथ संयुक्त उद्यम में एचसीसी की हिस्सेदारी 40% (295 करोड़ रुपये) है।
उधर बीएसई में एचसीसी का शेयर 14.22 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 14.50 रुपये पर खुल कर मजबूती के साथ एक में बना हुआ है। साढ़े 11 बजे के करीब एचसीसी 0.42 रुपये या 2.95% की वृद्धि के साथ 14.64 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 जून 2018)
Add comment