खबरों के अनुसार नवंबर से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ईरान से आयातित कच्चे तेल की भुगतान प्रबंधन सेवा रोक देगा।
बैंक ने यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ईरान के साथ अंतरराष्ट्रीय परमाणु करार से बाहर निकलने और 180 दिनों के भीतर ईरान पर दोबारा प्रतिबंध लगाने के निर्णय के बाद लिया है। स्थानीय रिफाइनर ईरानी तेल खरीदने लिए यूरो में भुगतान करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और जर्मनी में स्थित यूरोपाइश-ईरानीश हैंडल्सबैंक का इस्तेमाल करते हैं। गौरतलब है कि चीन के बाद ईरान का दूसरा सबसे बड़ा ग्राहक भारत कुछेक उन देशों में से था, जो पश्चिमी देशों के पिछले प्रतिबंधों के दौर में तेहरान के कारोबार करता रहा।
उधर बीएसई में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर ने पिछले बंद स्तर के मुकाबले सपाट 282.70 रुपये पर शुरुआत की। सपाट शुरुआत के बाद इसमें गिरावट का रुख रहा है। 1.30 बजे के आस-पास बैंक के शेयरों में 5.15 रुपये या 1.82% की कमजोरी के साथ 277.55 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 15 जून 2018)
Add comment