खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें कैन फिन होम्स, टाटा मोटर्स, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, हैवेल्स इंडिया और स्ट्राइड्स शासुन शामिल हैं।
आईसीआईसीआई बैंक - सेबी को अभी भी कोटर मामले में जवाब का इंतेजार है।
ब्लू स्टार - कंपनी को तीन साल में वॉटर प्यूरीफायर के जरिये 400 करोड़ रुपये की आमदनी की उम्मीद है।
कैन फिन होम्स - कंपनी को 7,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी चाहिए।
टाटा मोटर्स - टाटा मोटर्स की चालू वित्त वर्ष में 50 कारोबारी वाहन लाने की योजना है।
इंडियाबुल्स रियल एस्टेट - इंडियाबुल्स रियल एस्टेट डिबेंचरों के माध्यम से 480 करोड़ रुपेय जुटायेगी।
एस्ट्रल पॉली - कंपनी ने अपने संयंत्र में सीपीवीसी और पीवीसी पाइपों का कारोबारी उत्पादन शुरू कर दिया।
एस्ट्राजेनेका फार्मा - कंपनी को भारत में डुर्वैल्युमैब के विपणन के लिए मंजूरी मिली।
स्ट्राइड्स शासुन : रेक्टल अर्टेस्यूनेट उत्पाद को डब्ल्यूएचओ प्रीक्वलाइफिकेशन प्राप्त हुआ।
केपीआईटी टेक - कंपनी ने काइनेटिक के साथ लाइफ साइंसेज करार किया।
ओबेरॉय रियल्टी - कंपनी ने 2.4 करोड़ शेयरों का आवंटन किया है।
कर्नाटक बैंक - बैंक ने निर्यात क्षेत्र को समर्थन देने के लिए 2,900 करोड़ रुपये के निर्यात ऋण का लक्ष्य रखा।
हैवेल्स इंडिया - हैवेल्स सहायक इकाई प्रॉम्पटेक की शेष 31% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। (शेयर मंथन, 22 जून 2018)
Add comment