आज आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) का शेयर 7% से अधिक की कमजोरी के साथ बंद हुआ।
दरअसल खबर है कि बहुत जल्द आईडीबीआई बैंक देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) की सहायक इकाई बन जायेगा। एलआईसी के बोर्ड ने अपनी सभी वित्तीय सेवाओं को एक छतरी के नीचे लाने की योजना को अंतिम रूप दे दिया है, जिन्हें आईडीबीआई बैंक के तहत लाया जायेगा। एलआईसी की हाउसिंग फाइनेंस, म्यूचुअल फंड और पेंशन फंड जैसी अन्य सहायक कंपनियाँ अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।
बीएसई में आईडीबीआई ywxk का शेयर 54.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 55.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 50.30 रुपये के निचले स्तर तक फिसला, जो 50.25 रुपये के इसके 52 हफ्तों के निचले स्तर के करीब है। कारोबार के अंत में बैंक का शेयर 3.85 रुपये या 7.06% की कमजोरी के साथ 50.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 27 जून 2018)
टैग
Add comment