भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) ने एलआईसी (LIC) को आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) में अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है।
एलआईसी की वर्तमान में आईडीबीआई बैंक में 8% हिस्सेदारी है, जो कि अतिरिक्त खरीदारी के बाद 51% हो जायेगी। हाल ही में खबर आयी थी कि सरकार बैंक में अपनी हिस्सेदारी एलआईसी को बेच सकती है। खबर है कि एलआईसी को 43% शेयरधारिता के लिए 10,500 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा।
दूसरी ओर बीएसई में शुक्रवार को आईडीबीआई बैंक का शेयर 5.00 रुपये या 10.02% की बढ़त के साथ 54.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 89.80 रुपये और निचला स्तर 49.15 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 जून 2018)
Add comment