
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (Oriental Bank of Commerce) या ओबीसी ने अपनी वर्तमान आधार दर (Base Rate) में बढ़ोतरी की है।
ओबीसी ने अपनी मौजूदा आधार दर 9.45% से 5 आधार अंक बढ़ा कर 9.50% कर दी है, जो कि शनिवार 30 जून से प्रभावी है। आधार दर, आरबीआई द्वारा निर्धारित वह न्यूनतम दर है, जिसके नीचे बैंकों को अपने उपभोक्ताओं को ऋण देने की इजाजत नहीं होती।
दूसरी ओर बीएसई में शुक्रवार को ओबीसी का शेयर 3.50 रुपये या 4.85% की बढ़त के साथ 75.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 160.75 रुपये और निचला स्तर 71.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 जून 2018)
Add comment