खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें टाटा मोटर्स, आयशर मोटर्स, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं।
टाटा मोटर्स - कंपनी की कुल घरेलू जून बिक्री 54% बढ़ कर 56,773 इकाई रही।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा - महिंद्रा की कुल जून बिक्री 26% अधिक 45,155 इकाई रही।
आयशर मोटर्स - आयशर की कुल जून वीईसीवी बिक्री 63% की वृद्धि के साथ 6,390 इकाई रही।
मारुति सुजुकी - साल दर साल आधार पर मारुति की जून बिक्री 36.3% बढ़ोतरी के साथ 1.44 इकाई रही।
मनप्पुरम फाइनेंस - कंपनी ने 199.5 करोड़ रुपये के डिबेंचरों के आवंटन को मंजूरी दी।
थर्मेक्स - कंपनी को 340 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज - रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अमेरिकी कंपनी रेडिसिस को खरीदने के लिए करार किया है।
भारत फाइनेंशियल - चालू वित्त वर्ष में कंपनी ने दूसरा प्रतिभूतिकरण सौदा पूरा किया।
एचडीएफसी बैंक - इस समय विदेश में शाखाएं बढ़ाने की योजना से किया इंकार।
आईडीबीआई बैंक - आईएआरडीएआई ने ने एलआईसी द्वारा निवेश को हरी झंडी दिखायी।
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स - बैंक ने आधार दर 9.45% से बढ़ा कर 9.50% की।
एमओआईएल - मैंगनीज अयस्क और अन्य उत्पादों के विभिन्न ग्रेड की कीमतें बदलीं।
कैडिला हेल्थकेयर - जायडल कैडिला को एक नयी दवा के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिली। (शेयर मंथन, 02 जुलाई 2018)
Add comment