गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स (Gujarat State Fertilizers) ने मित्सुई केमिकल्स (Mitsui Chemicals) के साथ लाइसेंस करार किया है।
कंपनी ने यह करार मेथिल मेथा एक्राइलेट (एमएमए) संयंत्र की स्थापना के लिए किया है। वर्तमान में एमएमए की पूरी घरेलू माँग आयात के जरिये पूरी की जाती है। मगर इस संयंत्र की स्थापना से 80% तक एमएमए की घरेलू माँग को पूरा कर लिया जायेगा। गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स के नये संयंत्र की एमएमए क्षमता 64,800 टन होगी।
उधर बीएसई में 103.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स का शेयर आज 105.30 रुपये पर खुला है। मगर हरे निशान में शुरुआत के बाद इसमें थोड़ी गिरावट आयी है। सुबह 10.35 के आस-पास यह 1.00 रुपये या 0.97% की कमजोरी के साथ 102.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 03 जुलाई 2018)
Add comment