सरकारी तेल-गैस कंपनी ओएनजीसी (ONGC) ने अबान ऑफशोर (Aban Offshore) की सहायक कंपनी को ठेका दिया है।
इससे अबान ऑफशोर के शेयर में करीब 6% की मजबूती आयी। ओएनजीसी ने अबान ऑफशोर की सहायक कंपनी अबान सिंगापुर (Aban Singapore) को 2 साल के लिए जैक-अप रिग डिप ड्रिलर 8 की तैनाती के लिए ठेका दिया है, जो कि 2018 की अंतिम तिमाही तक शुरू होने की संभावना है।
दूसरी ओर बीएसई में अबान ऑफशोर का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 109.80 रुपये पर खुला और सत्र के मध्य में 120.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 6.50 रुपये या 5.92% की मजबूती के साथ 116.30 रुपये पर बंद हुआ। वहीं ओएनजीसी का शेयर 2.15 रुपये या 1.38% की बढ़त के साथ 158.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 03 जुलाई 2018)
Add comment