आईटी सेवा प्रदाता मास्टेक (Mastek) की चुकता शेयर पूँजी बढ़ कर 11,89,29,065 रुपये की हो गयी है।
कंपनी की शेयर पूँजी में बढ़त कर्मचरी स्टॉक विकल्प योजनाओं के तहत 5 रुपये वाले 57,863 इक्विटी शेयरों के आवंटन के कारण हुई है, जो कि हर मामले में कंपनी के मौजूदा शेयरों के समरूप होंगे।
उधर बीएसई में मास्टेक के शेयर ने 502.65 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 504.45 रुपये पर शुरुआत की। कारोबार के दौरान इसका शिखर 507 रुपये और निचला स्तर 494.35 रुपये रहा। अंत में कंपनी का शेयर 7.30 रुपये या 1.45% की कमजोरी के साथ 495.35 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 05 जुलाई 2018)
Add comment