खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें अपोलो हॉस्पिटल्स, सीएट, अशोक बिल्डकॉन, वेलस्पन एंटरप्राइजेज और इंडियाबुल्स वेंचर्स शामिल हैं।
अपोलो हॉस्पिटल्स - अपोलो हॉस्पिटल्स ने मेडिक्स इंटरनेशनल लाइफसाइंसेज में 50% हिस्सेदारी खरीदी।
बर्जर पेंट्स - कंपनी ने रॉक पेंट के साथ मिल कर करेगी संयुक्य उद्यम की स्थापना।
इलेक्ट्रोस्टील स्टील्स - एनएसई ने इलेक्ट्रोस्टील स्टील्स पर 1,00,80,000 रुपये का जुर्माना लगाया।
सागर सीमेंट्स - साल दर साल आधार पर सागर सीमेंट्स का जून उत्पादन 8.5% बढ़ा।
सीएट - सीएट ने तमिलनाडु सरकार के साथ राज्य में विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिए करार किया।
इंडियन बैंक - एफसीएनआर (बैंकिंग) सावधि जमा दरों में संशोधन किया।
टाटा ग्लोबल - टाटा ग्लोबल घाटे में चल रही सहायक कंपनियों में से हिस्सेदारी निकालेगी।
पराग मिल्क - पराग मिल्क ने कोलोस्ट्रम के लिए कोलोप्लस एबी के साथ करार किया।
इंडियाबुल्स वेंचर्स - जास्मिन कैपिटल ने इंडियाबुल्स वेंचर्स के 1,35,00,000 शेयर खऱीदे।
आयशर मोटर्स - आयशर मोटर्स को सीएनजी इंजन के लिए आईसीएटी से बीएस-VI प्रमाणपत्र मिला।
वेलस्पन एंटरप्राइजेज - वेलस्पन एंटरप्राइजेज को एनएचएआई से चार-लेनिंग ठेका मिला।
अशोक बिल्डकॉन - कंपनी के शेयरधारकों ने बोनस शेयर जारी करने और पूँजी जुटाने की मंजूरी दी। (शेयर मंथन, 06 जुलाई 2018)
Add comment