गोवा कार्बन (Goa Carbon) ने गोवा में स्थित अपने संयंत्र को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।
गोवा कार्बन ने संयंत्र में नियमित रखरखाव के लिए संचालन रोका है। इस खबर से कंपनी के शेयर में हल्की कमजोरी देखने को मिल रही है।
बीएसई में गोवा कार्बन का शेयर शुक्रवार के 626.75 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गिरावट के साथ 621.00 रुपये पर खुला और शुरू में ही 637.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। मगर फिर इसमें गिरावट आयी। करीब 11.05 बजे कंपनी का शेयर 4.10 रुपये या 0.65% की गिरावट के साथ 622.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 जुलाई 2018)
Add comment