आज पीसी ज्वेलर (PC Jeweller) के शेयर ने 19% से अधिक की डुबकी लगायी है।
कंपनी के शेयरों में जोरदार बिकवाली देखने को मिल रही है। दरअसल पीसी ज्वेलर के निदेशक मंडल ने शुक्रवार को 424 करोड़ रुपये के शेयरों की वापस खरीद (Buyback) का फैसला रद्द कर दिया। आभूषण कंपनी के निदेशक मंडल को बैंकरों से अपेक्षित एनओसी (NOC) की प्राप्ति न होने के कारण यह निर्णय लेना पड़ा। इसी खबर का आज पीसी ज्वेलर के शेयर भाव पर नकारात्मक असर दिख रहा है।
गौरतलब है कि 10 मई 2018 को कंपनी के निदेशक मंडल ने 10 रुपये प्रति मूल कीमत के 1,21,14,286 शेयरों को 350 रुपये प्रति के भाव पर वापस खरीदने के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखायी थी।
बीएसई में पीसी ज्वेलर का शेयर 119.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 108.00 रुपये पर खुला। साढ़े 9 बजे के करीब यह 23.50 रुपये या 19.59% की जबरदस्त गिरावट के साथ 96.45 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 16 जुलाई 2018)
Add comment