वित्त वर्ष 2017-18 की अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान तिमाही में टाटा स्पॉन्ज (Tata Sponge) के शुद्ध लाभ में 49.04% की उछाल दर्ज की गयी है।
कंपनी का मुनाफा 30.57 करोड़ रुपये की तुलना में 45.56 करोड़ रुपये तक पहुँच गया। कंपनी के लाभ इसकी शुद्ध आमदनी से सहारा मिला, जो कि 201.76 करोड़ रुपये से 35.23% की बढ़त के साथ 272.84 करोड़ रुपये रही।
गौरतलब है कि कु व्यय बढ़ने के बावजूद टाटा स्पॉन्ज के मुनाफे में वृद्धि हुई। साल दर साल आधार पर देखें तो कंपनी के कुल व्यय अप्रैल-जून तिमाही में 156.3 करोड़ रुपेय से बढ़ कर 203.86 करोड़ रुपये रहे। मगर मुनाफे में इजाफे से कंपनी की प्रति शेयर आय (EPS) भी 19.85 रुपये से 49.02% की बढ़त के साथ 29.58 रुपये रही।
बीएसई में टाटा स्पॉन्ज का शेयर आज 967.65 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले सकारात्मक वित्तीय नतीजों के कारण मजबूती के साथ 987.85 रुपये पर खुला और शुरुआती सत्र में 1,161.05 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। हालाँकि ऊपरी स्तरों से गिरावट के कारण यह 10 बजे के करीब 6.75 रुपये या 0.70% की मजबूती के साथ 974.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 जुलाई 2018)
Add comment