खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें आईटीसी, माइंडट्री, जेके टायर, टाटा मोटर्स और जेएसडब्ल्यू स्टील शामिल हैं।
तिमाही नतीजे आज - कोटक महिंद्रा बैंक, एबीबी, डीबी कॉर्प, आरबीएल बैंक, स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज, ओमैक्स ऑटो, हैटसन एग्रो प्रोडक्ट, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व
आईटीसी - सिंगापुर में स्थित आईटीसी ग्लोबल होल्डिंग्स आईटीसी की सहायक कंपनी नहीं रही।
फोर्टिस हेल्थकेयर - दिल्ली हाई कोर्ट ने फोर्टिस-आईएचएच सौदे पर रोक से किया इंकार।
कॉर्पोरेशन बैंक - 21 जुलाई को बैंक का बोर्ड भारत सरकार इक्विटी शेयर आवंटित कर पूँजी जुटाने पर विचार करेगा।
माइंडट्री - तिमाही दर तिमाही आधार पर माइंडट्री का मुनाफा 13% घट कर 158 करोड़ रुपये रह गया।
जेके टायर - पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही में 108 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले कंपनी ने 64.1 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
इंडियन बैंक - बैंक ने एमसीएलआर में 10 आधार अंक तक की बढ़ोतरी की।
टाटा मोटर्स - कंपनी कॉग्निजैंट को टिगोर ई-वाहनों की आपूर्ति करेगी।
यूफ्लेक्स - फ्लेक्स फिल्म्स ने वेब मेटालाइज्ड सर्फेस इंस्पेक्शन सिस्टम लॉन्च किया।
कैडिला हेल्थकेयर - कैडिला हेल्थकेयर ने 10,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी माँगी।
रिलायंस कम्युनिकेशंस - कंपनी को पहली तिमाही में हुआ 110 करोड़ रुपये का घाटा।
जेएसडब्ल्यू स्टील - कंपनी 2019 तक डॉल्वी क्षमता दोगुनी कर 10 एमटीपीए तक बढ़ायेगी। (शेयर मंथन, 19 जुलाई 2018)
Add comment