साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में लार्सन ऐंड टुब्रो इन्फोटेक (Larsen & Toubro Infotech) के मुनाफे में 35.2% का इजाफा हुआ है।
पिछले कारोबारी वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 267.2 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 361.2 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। वहीं इसकी शुद्ध आमदनी 1,670.7 करोड़ रुपये के मुकाबले 29% अधिक 2,155.7 करोड़ रुपये रही। डॉलर में देखें तो आईटी कंपनी की आमदनी 23.4% अधिक 31.99 करोड़ डॉलर रही।
तिमाही आधार पर देखें तो लार्सन ऐंड टुब्रो इन्फोटेक का एबिट 20% बढ़त के साथ 381.10 करोड़ रुपये और एबिट मार्जिन 180 आधार अंकों की बढ़त के साथ 17.7% रहा। कंपनी की अमेरिकी आमदनी में 4.5% की वृद्धि हुई, जबकि यूरोप में 0.7% की गिरावट की दर्ज की गयी।
बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो इन्फोटेक का शेयर 1,724.40 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 1,807.00 रुपये पर खुलने के बाद सत्र के दौरान 1,864.10 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 3 बजे लार्सन ऐंड टुब्रो इन्फोटेक के शेयरों में 73.60 रुपये या 4.27% की मजबूती के साथ 1,798.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 24 जुलाई 2018)
Add comment