कैन फिन होम्स (Can Fin Homes) के शेयर भाव में आज 8% से अधिक की गिरावट आयी है।
जबकि कंपनी के अप्रैल-जून के वित्तीय नतीजे अच्छे रहे हैं। वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में 69.6 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018-19 की समान अवधि में कैन फिन का मुनाफा 11% की बढ़त के साथ 77.3 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के मुनाफे में वृद्धि इसकी शुद्ध ब्याज आय में इजाफे और प्रोविजन घटने से हुई। कैन फिन की शुद्ध ब्याज आमदनी वर्ष दर वर्ष आधार पर 133 करोड़ रुपये से 1.8% बढ़ कर 136 करोड़ रुपये रही। जबकि इसके प्रोविजन 4.15 करोड़ रुपये से शून्य हो गये।
वहीं कैन फिन की कुल आमदनी 366.79 करोड़ रुपये के मुकाबले 407.27 करोड़ रुपये और बकाया ऋण 13,782.62 करोड़ रुपये से 17.54% बढ़ कर 16,199.43 करोड़ रुपये के रहे। मगर शुद्ध ब्याज मार्जिन ने कंपनी के नतीजों पर थोड़ा नकारात्मक असर डाला। कैन फिन का शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.69% से गिर कर 3.26% रह गया। साथ ही कंपनी का शुद्ध एनपीए अनुपात 0.17% से बढ़ कर 0.44% रहा।
उधर बीएसई में कैन फिन के शेयर ने 363.95 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में कमजोरी के साथ 363.00 रुपये पर शुरुआत की। गिरावट के साथ खुलने के बाद इसका रुख नीचे की ओर ही रहा है। 11.50 के करीब यह 31.75 रुपये या 8.72% की गिरावट के साथ 332.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 31 जुलाई 2018)
Add comment