महिंद्रा लाइफस्पेस (Mahindra Lifespace) को पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही में 14.49 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
इसके मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 86% की वृद्धि के साथ 26.9 करोड़ रुपये रहा। इस बीच कंपनी की शुद्ध आमदनी 148.7 करोड़ रुपये से 18.22% की वृद्धि के साथ 175.8 करोड़ रुपये रही।
अप्रैल-जून में महिंद्रा लाइफस्पेस ने कुल 145 करोड़ रुपये के 2.9 लाख वर्ग फीट क्षेत्र की बिक्री की। कंपनी ने तीन महीनों में 364 इकाइयों की आपूर्ति की।
उधर बीएसई में महिंद्रा लाइफस्पेस का शेयर बेहतर नतीजों के बावजूद कमजोर स्थिति में है। 566.80 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में यह बढ़त के साथ 575 रुपये पर खुला, जो आज इसका शिखर भी रहा है। 2 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 16.80 रुपये या 2.96% की गिरावट के साथ 550.00 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 31 जुलाई 2018)
Add comment