साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सरकारी मैंगनीज अयस्क खनन कंपनी मोइल (MOIL) के मुनाफे में 16% की वृद्धि हुई।
पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में कमाये गये 97.73 करोड़ रुपये की तुलना में सरकारी कंपनी का मुनाफा 113.44 करोड़ रुपये रहा। मगर इस दौरान मोइल की शुद्ध आमदनी 339.3 करोड़ रुपये से 7.6% की गिरावट के साथ 313.5 करोड़ रुपये रह गयी। वहीं कंपनी का एबिटा 12.9% की बढ़त के साथ 137 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 792 आधार अंकों की बढ़त के साथ 43.6% रहा।
मोइल के विभिन्न व्यापारों की आमदनी पर नजर डालें तो वार्षिक आधार पर खनन उत्पाद 0.7% घट कर 298 करोड़ रुपये, विनिर्माण उत्पाद 59.8% की गिरावट के साथ 16.5 करोड़ रुपये और ऊर्जा आमदनी 9.3% अधिक 5.4 करोड़ रुपये रही।
उधर बीएसई में मोइल का शेयर 182.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 187.50 रुपये पर खुला, जो कारोबार के दौरान इसका ऊपरी स्तर भी रहा। अंत में मोइल का शेयर 1.45 रुपये या 0.79% की कमजोरी के साथ 180.95 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 02 अगस्त 2018)
Add comment