साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में खाद्य और पेय उत्पाद कंपनी नेस्ले इंडिया (Nestle India) के मुनाफे में 49.5% की बढ़ोतरी हुई है।
साथ ही कंपनी की शुद्ध आमदनी में भी 12.3% की बढ़त दर्ज की गयी। नेस्ले ने 2017 की अप्रैल-जून तिमाही में 263.4 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018 की समान अवधि में 395 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि जानकारों ने 371.5 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था। बता दें कि कंपनी के एबिटा और अन्य आमदनी में बढ़ोतरी से इसके मुनाफे को सहारा मिला। इस तिमाही में कंपनी की बिक्री तथा परिचालन से प्राप्त शुद्ध आमदनी 2,698.4 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में यह 2,484.7 करोड़ रुपये थी। नेस्ले इंडिया की अन्य आमदनी 41.2 करोड़ रुपये से 46.1% अधिक 60.2 करोड़ रुपये हो गयी।
वहीं कंपनी का एबिटा 40.6% की बढ़ोतरी के साथ 649.2 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 484 आधार अंकों की वृद्धि के साथ 24.1% रहा। नेस्ले इंडिया की घरेलू बिक्री में 8% और कुल बिक्री में 8.5% की बढ़ोतरी हुई है।
दूसरी ओर बीएसई में 10,755.20 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में नेस्ले का शेयर आज हरे निशान में 10,797.00 रुपये पर खुला। नतीजों की घोषणा से नेस्ले के शेयर में तीखी गिरावट दर्ज की गयी, जिससे यह 10,208.55 रुपये तक फिसला। 3.20 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 375.25 रुपये या 3.49% की गिरावट के साथ 10,379.95 रुपये के भाव पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 03 अगस्त 2018)
Add comment