आईटी सेवा प्रदाता एम्फैसिस (Mphasis) के निदेशक मंडल की बैठक 07 अगस्त को होने जा रही है।
कंपनी का निदेशक समूह बैठक में इक्विटी शेयरों की वापस खरीद (Buyback) के प्रस्ताव पर विचार करेगा। बता दें कि जून 2018 को एम्फैसिस में पीई फर्म ब्लैकरॉक की इकाई मार्बल II की 52.37%, म्यूचुअल फंडों की 8.43% और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की 29.17% हिस्सेदारी है।
उधर बीएसई में एम्फैसिस का शेयर 1,175.10 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज सुबह तेजी के साथ 1,214.95 रुपये पर खुला। शुरू में ही 1,225.00 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद इसमें थोड़ी गिरावट आयी और फिर यह अंत तक एक सीमित दायरे में रहा। आखिर में एम्फैसिस का शेयर 26.90 रुपये या 2.29% की मजबूती के साथ 1,202 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 03 अगस्त 2018)
Add comment