वेलस्पन कॉर्प (Welspun Corp) को 352.3 करोड़ रुपये का आपूर्ति ठेका मिला है।
ठेके के तहत विश्व में बड़े व्यास पाइप की दूसरी सबसे बड़ी निर्माता कंपनी को अमेरिकी बाजार में पाइपों की आपूर्ति और पाइपों से संबंधित अन्य सेवाएँ देनी हैं। इसके साथ ही कंपनी के पास 1,514 केएमटी के ठेके हो गये हैं, जिनका मूल्य 10,900 करोड़ रुपये है।
उधर बीएसई में शुक्रवार को वेलस्पन कॉर्प के शेयर में गिरावट देखने को मिली। कल यह 1.90 रुपये या 1.47% की कमजोरी के साथ 127.50 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 197.00 रुपये और निचला स्तर 103.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 अगस्त 2018)
Add comment