खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें ल्युपिन, भारत पेट्रोलियम, महानगर गैस, इन्फोसिस और एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट शामिल हैं।
क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण - कंपनी का शेयर आज बाजार सूचकांकों पर सूचीबद्ध होगा।
ल्युपिन - नयी दवा के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिली।
सुवेन लाइफ - कनाडा और यूएसए में एक-एक पेटेंट मिला।
एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट - कंपनी का मुनाफा 164.57 करोड़ रुपये के मुकाबले 205.26 करोड़ रुपये रहा।
प्रिज्म जॉनसन - कंपनी को मध्य प्रदेश सरकार से 50 साल के लिए सीमेंट ग्रेड चूना पत्थर खनन पट्टा आवंटन के लिए इरादा पत्र मिला।
मोतीलाल ओसवाल - कंपनी का अप्रैल-जून तिमाही मुनाफा 126.53 करोड़ रुपये से घट कर 104.36 करोड़ रुपये रह गया।
पेन्नार इंडस्ट्रीज - कंपनी को 514 करोड़ रुपये के ठेके मिले।
ऑर्किड फार्मा - ऑर्किड फार्मा का घाटा 188.3 करोड़ रुपये से घट कर 92.37 करोड़ रुपये रह गया।
ऐम्टेक ऑटो - 755.18 करोड़ रुपये से बढ़ कर इस बार अप्रैल-जून में ऐम्टेक ऑटो का घाटा 10,65217 करोड़ रुपये रहा।
इन्फोसिस - कंपनी ने नॉर्थ कैरोलिना ऐंड इनोववेशन हब खोला।
महानगर गैस - बीजी एशिया पैसिफिक ने कंपनी में 14% हिस्सेदारी बेचने की शुरुआत की।
टेक्समो पाइप्स - टेक्समो पाइप्स संजय कुमार अग्रवाल के एमडी रूप में पुनर्नियुक्ति पर विचार करेगी।
भारत पेट्रोलियम - मुंबई रिफाइनरी मे कंपनी की हाइड्रोक्रेकर इकाई कुछ समय के लिए बंद होगी। (शेयर मंथन, 23 अगस्त 2018)
Add comment