शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : ल्युपिन, भारत पेट्रोलियम, महानगर गैस, इन्फोसिस और एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें ल्युपिन, भारत पेट्रोलियम, महानगर गैस, इन्फोसिस और एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट शामिल हैं।

क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण - कंपनी का शेयर आज बाजार सूचकांकों पर सूचीबद्ध होगा।
ल्युपिन - नयी दवा के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिली।
सुवेन लाइफ - कनाडा और यूएसए में एक-एक पेटेंट मिला।
एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट - कंपनी का मुनाफा 164.57 करोड़ रुपये के मुकाबले 205.26 करोड़ रुपये रहा।
प्रिज्म जॉनसन - कंपनी को मध्य प्रदेश सरकार से 50 साल के लिए सीमेंट ग्रेड चूना पत्थर खनन पट्टा आवंटन के लिए इरादा पत्र मिला।
मोतीलाल ओसवाल - कंपनी का अप्रैल-जून तिमाही मुनाफा 126.53 करोड़ रुपये से घट कर 104.36 करोड़ रुपये रह गया।
पेन्नार इंडस्ट्रीज - कंपनी को 514 करोड़ रुपये के ठेके मिले।
ऑर्किड फार्मा - ऑर्किड फार्मा का घाटा 188.3 करोड़ रुपये से घट कर 92.37 करोड़ रुपये रह गया।
ऐम्टेक ऑटो - 755.18 करोड़ रुपये से बढ़ कर इस बार अप्रैल-जून में ऐम्टेक ऑटो का घाटा 10,65217 करोड़ रुपये रहा।
इन्फोसिस - कंपनी ने नॉर्थ कैरोलिना ऐंड इनोववेशन हब खोला।
महानगर गैस - बीजी एशिया पैसिफिक ने कंपनी में 14% हिस्सेदारी बेचने की शुरुआत की।
टेक्समो पाइप्स - टेक्समो पाइप्स संजय कुमार अग्रवाल के एमडी रूप में पुनर्नियुक्ति पर विचार करेगी।
भारत पेट्रोलियम - मुंबई रिफाइनरी मे कंपनी की हाइड्रोक्रेकर इकाई कुछ समय के लिए बंद होगी। (शेयर मंथन, 23 अगस्त 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"