प्रमुख दवा कंपनी ल्युपिन (Lupin) के शेयर में आज 4% से अधिक की मजबूती आयी है।
ल्युपिन को अमेरिकी औषधि नियामक यूएसएफडीए (USFDA) ने पोटेशियम क्लोराइड ओरल सॉल्युशन के लिए मंजूरी दे दी है, जो एक अन्य दवा कंपनी जीनस के पोटेशियम क्लोराइड ओरल सॉल्युशन यूएसपी का जेनेरिक संस्करण है। यह दवा मिनरल सप्लिमेंट है, जो रक्त में पोटेशियम की कम मात्रा का इलाज और रोकथाम करती है।
बीएसई में ल्युपिन का शेयर 893.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 897.20 रुपये पर खुला। 3.05 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 39.15 रुपये या 4.38% की मजबूती के साथ 932.80 रुपये पर कारोबार हो रहा है। अभी तक के कारोबार में कंपनी के शेयर का ऊपरी स्तर 939.80 रुपये और निचला स्तर 880.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 31 अगस्त 2018)
Add comment