अगस्त 2017 की तुलना में 2018 की समान अवधि में प्रमुख कारोबारी वाहन निर्माता कंपनी अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) की वाहन बिक्री में 27% की बढ़ोतरी हुई है।
अगस्त 2017 में बेचे गये कुल 13,637 इकाइयों के मुकाबले अगस्त 2018 में कंपनी ने 17,386 इकाइयाँ बेचीं। इनमें हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 3,067 इकाई से 38% बढ़ कर 4,228 इकाई और मध्य और अधिक वजनदार वाणिज्यिक वाहनों की बिकवाली 10,570 इकाई से 24% की वृद्धि के साथ 13,158 इकाई रही।
वहीं चालू वित्त वर्ष में अब तक की बिक्री पर नजर डालें तो अप्रैल-अगस्त की अवधि में साल दर साल आधार पर अशोक लेलैंड की वाहन बिक्री 54,116 इकाई से 38% बढ़ कर 74,713 इकाई रही है।
वहीं बीएसई में अशोक लेलैंड का शेयर शुक्रवार को 1.65 रुपये या 1.26% की गिरावट के साथ 129.25 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 167.50 रुपये तक चढ़ा, जबकि 105.20 रुपये के निचले भाव तक गिरा है। (शेयर मंथन, 01 सितंबर 2018)
Add comment