लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) ने सहायक कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो इन्फोटेक (Larsen & Toubro Infotech) में अपनी 6.08% हिस्सेदारी घटायी है।
कंपनी ने 3 और 4 सितंबर को ऑफर-फोर-सेल के जरिये लार्सन ऐंड टुब्रो इन्फोटेक या एलटीआई के 59 लाख शेयर बेचने का ऐलान किया था, जो इसकी 3.41% हिस्सेदारी हैं। ऑफर-फोर-सेल के लिए 1,700 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का भाव तय किया गया था। लार्सन ऐंड टुब्रो ने एलटीआई के 46,27,288 अतिरिक्त शेयरों (2.67%) की अतिरिक्त बिक्री का भी विकल्प रखा था।
इस सौदे के बाद लार्सन ऐंड टुब्रो की एलटीआई में 75% हिस्सेदारी रह गयी है।
दूसरी ओर बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,348.30 रुपये के पिछले बंद स्तरे के मुकाबले 1,351.30 रुपये पर खुला है। थोड़ी उठापटक के बीच यह साढ़े 10 बजे के आस-पास 3.75 रुपये या 0.25% की बढ़त के साथ 1,351.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 सितंबर 2018)
Add comment