रिलायंस म्यूचुअल फंड (Reliance Mutual Fund) 12 सितंबर से आनंद देवेंद्र गुप्ता (Anand Devendra Gupta) को रिलायंस आर्बिट्रेज फंड (Reliance Arbitrage Fund) का प्रबंधक नियुक्त करने जा रहा है।
रिलायंस आर्बिट्रेज फंड में गुप्ता पायल वाधवा (Payal Wadhwa) की जगह लेंगे।
इसके अलावा गुप्ता को 12 सितंबर से ही संजय पारेख, अंजु छजर और किंजल देसाई के साथ रिलायंस इक्विटी सेविंग्स फंड (Reliance Equity Savings Fund) का अतिरिक्त फंड प्रबंधक भी नियुक्त किया जायेगा। इन दोनों फंडों की अन्य किसी विशेषता में कोई बदलाव नहीं होगा। (शेयर मंथन, 11 सितंबर 2018)
Add comment