महिंद्रा सीआईई (Mahindra CIE) के निदेशक मंडल ने इसकी सहायक इकाई बिल फोर्ज (Bill Forge) के कंपनी के साथ विलय को मंजूरी दे दी है।
निदेशक मंडल ने मंगलवार को हुई अपनी बैठक में दोनों कंपनियों और इनके शेयरधारकों के बीच व्यवस्था की योजना को हरी झंडी दिखायी। बिल फोर्ज के सहायक इकाई होने के कारण कंपनी की ओर से कोई शेयर जारी नहीं किया जायेगा।
दूसरी तरफ बीएसई में महिंद्रा सीआईई के शेयर पर इस खबर का सकारात्मक असर पड़ता दिख रहा है। कंपनी का शेयर 264.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 266.00 रुपये पर खुल कर 271.65 रुपये तक चढ़ा है। साढ़े 11 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 3.40 रुपये या 1.29% की मजबूती के साथ 267.70 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 26 सितंबर 2018)
Add comment