01 अक्टूबर को आईटी सेवा प्रदाता एम्फैसिस (Mphasis) के निदेशक मंडल की बाय-बैक समिति की बैठक हुई।
समिति की बैठक में कंपनी के शेयरों की वापस खरीद के लिए 1,350 रुपये प्रति शेयर का भाव तय किया गया। साथ ही कंपनी ने उन योग्य शेयरधारकों की पहचान करने, जिनसे शेयर वापस खरीदे जाने हैं और उन्हें प्रस्ताव पत्र भेजने के लिए 25 अक्टूबर को बतौर रिकॉर्ड तिथि तय किया है।
इस खबर से एम्फैसिस के शेयर में आज बढ़त आयी है। कंपनी का शेयर बीएसई में 1,162.85 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 1,160.00 रुपये पर खुला। सवा 10 बजे के करीब यह 11.05 रुपये या 0.95% की बढ़त के साथ 1,173.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 03 अक्टूबर 2018)
Add comment