खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें यस बैंक, पीएनबी हाउसिंग, सागर सीमेंट्स, बैंक ऑफ बड़ौदा और एनबीसीसी इंडिया शामिल हैं।
तिमाही नतीजे आज - टाटा इलेक्सी, एसआरके इंडस्ट्रीज और वेलक्योर ड्रग्स
आवास फाइनेंशियर्स - आज आवास फाइनेंशियर्स का शेयर सूचीबद्ध होगा।
यस बैंक - बैंक के दो पूर्व अध्यक्षों को राणा कपूर का उत्तराधिकारी तलाश करने के लिए अपनी खोज और चयन समिति शामिल किया है।
जीएमआर इन्फ्रा - बोर्ड ने 402 करोड़ रुपये के वैकल्पिक रूप से परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित किये।
इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस - कंपनी ने 10 लाख रुपये प्रति वाले गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों को रिडीम (वापस खरीदा है) किया है।
एनबीसीसी इंडिया - एनबीसीसी इंडिया को सितंबर में कुल 353.70 करोड़ रुपये के ठेके मिले।
हिमाचल फ्यूचरिस्टिक - कंपनी को टेलीकम्युनिकेशंस से 879 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
बैंक ऑफ बड़ौदा - बैंक ने मौजूदा एमसीएलआर में कोई बदलाव नहीं किया है।
विजया बैंक - बैंक ने 1 वर्षीय एमसीएलआर में कोई बदलाव नहीं किया है।
सागर सीमेंट्स - कंपनी के सितंबर उत्पादन में 27.18% और बिक्री 21.84% की बढ़त हुई है।
डीसीबी बैंक - बैंक ने एमसीएलआर में संशोधन किया।
पीएनबी हाउसिंग - कंपनी ने बाहरी वाणिज्यिक ऋण के जरिये 1,470 करोड़ रुपये जुटाये। (शेयर मंथन, 08 अक्टूबर 2018)
Add comment