गोवा कार्बन (Goa Carbon) का शेयर 20% फिसल कर निचले सर्किट पर पहुँच गया है।
गोवा कार्बन ने 06 अक्टूबर से गोवा में स्थित अपने संयंत्र को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। गोवा कार्बन ने इस संयंत्र में नियमित रखरखाव के लिए संचालन रोका है।
बीएसई में गोवा कार्बन का शेयर 581.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 550.00 रुपये पर खुला। कमजोर शुरुआत के बाद यह अभी तक के कारोबार में हरे निशान में नहीं आ सका और 465.30 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंतिम मिनटों में गोवा कार्बन के शेयरों में 116.30 रुपये या 20.00% की गिरावट के साथ 465.30 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 08 अक्टूबर 2018)
Add comment