खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें अदाणी एंटरप्राइजेज, टीसीएस, टाटा मोटर्स, दिलीप बिल्डकॉन और ऑयल इंडिया शामिल हैं।
तिमाही नतीजे आज - टीसीएस और जीएम ब्रेवरीज
अदाणी एंटरप्राइजेज - अदाणी एंटरप्राइजेज ने एक नयी सहायक कंपनी शुरू की।
पीटीसी इंडिया - कंपनी ने 15 साल के लिए बांग्लादेश को 200 मेगावाट बिजली की आपूर्ति करने के लिए करार किया।
कोचिन शिपयार्ड - कंपनी ने पूर्ण चुकता वाले इक्विटी शेयरों की वापस खरीद पर विचार करने के लिए तारीख बदल कर 16 अक्टूबर कर दी है।
टाटा मोटर्स - कंपनी का बोर्ड 31 अक्टूबर को तिमाही नतीजों की घोषणा पर विचार करेगा।
थायरोकेयर टेक - थायरोकेयर टेक ने एनएसई पर 669.83 रुपये प्रति की दर से अपने ही 2,79,153 शेयरों को खरीदा है।
उत्तम गेल्वा - कंपनी का तिमाही घाटा 213.3 करोड़ रुपये से बढ़ कर 580.6 करोड़ रुपये हो गया।
दिलीप बिल्डकॉन - दिलीप बिल्डकॉन को 1,000.40 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
जी एंटरटेनमेंट - जी एंटरटेनमेंट का तिमाही मुनाफा 38% घट कर 386.7 करोड़ रुपये रह गया।
ऑयल इंडिया - कंपनी ने डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया में दो हाइड्रोकार्बन की खोज की। (शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2018)
Add comment