जीएमआर इन्फ्रा (GMR Infra) की सहायक कंपनी काकीनाडा एसईजेड (Kakinada SEZ) ने आंध्र प्रदेश गैस विकास निगम (एपीजीडीसी) के साथ समझौता किया है।
कंपनी ने यह करार अपने आगामी 10,500 एकड़ क्षेत्र के लिए पाइप घरेलू प्राकृतिक गैस तक पहुँच बनाने के लिए किया है। इस करार के माध्यम से देश के पूर्वी तट पर काकीनाडा एसईजेड (विशेष आर्थिक क्षेत्र) ऐसा पहला क्षेत्र होगा, जहाँ से यहाँ की सभी औद्योगिक इकाइयों को पाइप प्राकृतिक गैस की आपूर्ति की जा सकेगी।
उधर बीएसई में जीएमआर इन्फ्रा का शेयर 16.40 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 16.00 रुपये पर खुल कर 16.50 रुपये और 15.75 रुपये के दौरान रहा है। 3 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 0.55 रुपये या 3.35% की गिरावट के साथ 15.85 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2018)
Add comment