
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें हिंदुस्तान यूनिलीवर, टीसीएस, विप्रो, बैंक ऑफ इंडिया और भारत फोर्ज शामिल हैं।
तिमाही नतीजे आज - हिंदुस्तान यूनिलीवर, 3आई इन्फोटेक, कर्नाटक बैंक, टाटा स्पॉन्ज और क्विंटिग्रा सॉल्युशंस
टीसीएस - तिमाही दर तिमाही आधार पर टीसीएस का मुनाफा 7.6% की बढ़त के साथ 7,901 करोड़ रुपये रहा।
जीएम ब्रेवरीज - साल दर साल आधार पर कंपनी का मुनाफा 15.73 करोड़ रुपये से बढ़ कर 19.42 करोड़ रुपये रहा।
बैंक ऑफ बड़ौदा - बैंक ने पीएस जयकुमार का कार्यकाल एमडी और सीईओ के रूप में एक साल और बढ़ाया।
संभाव मीडिया - कंपनी ने गोधरा में टॉप एफएम ब्रांड नाम से नया एफएम रेडियो चैनल शुरू किया।
विप्रो - विप्रो ने रीडिंग, यूके में इनोवेशन और टैलेंट हब पेश किया।
भारत फोर्ज - भारत फोर्ज ने पीटीसी के साथ साझेदारी में इंडस्ट्री 4.0 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस शुरू किया।
एवेन्यू सुपरमार्ट्स - कंपनी ने 65 करोड़ रुपये के वाणिज्यिक पत्र जारी किये।
बैंक ऑफ इंडिया - बैंक ऑफ इंडिया ने दो अवधियों के लिए एमसीएलआर में 0.5% की बढ़ोतरी की।
कर्नाटक बैंक - बैंक ने हैदराबाद में 819वीं शाखा का शुभारंभ किया।
कॉर्पोरेशन बैंक - बैंक ने सरकार को 86.9 करोड़ शेयर जारी किये।
सुंदरम-क्लेटन - कंपनी ने चेन्नई में नयी फाउंड्री स्थापित की। (शेयर मंथन, 12 अक्टूबर 2018)
Add comment