जायडस कैडिला (Zydus Cadila) को कोलचीसिन (Colchicine) क्रीम के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक यूएसएफडीए (USFDA) से मंजूरी मिल गयी है।
इन गोलियों का उत्पादन कंपनी के अहमदाबाद में स्थित फॉर्मूलेशन विनिर्माण संयंत्र में किया जायेगा। गौरतलब है कि इस दवा का इस्तेमाल गठिया के इलाज के लिए किया जाता है। गठिया की स्थिति रक्त में उच्च यूरिक एसिड स्तर के कारण होती है।
दूसरी ओर बुधवार को बीएसई में कैडिला हेल्थकेयर का शेयर 3.45 रुपये या 0.91% की गिरावट के साथ 377.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 515.00 रुपये और निचला स्तर 332.85 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2018)
Add comment