2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले 2018 की समान अवधि में आईटी सेवा प्रदाता एम्फैसिस (Mphasis) का मुनाफा 37% अधिक रहा।
एम्फैसिस ने 176.7 करोड़ रुपये की तुलना में 270.9 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इसी बीच कंपनी की शुद्ध आमदनी 1,604.6 करोड़ रुपये से 19.33% बढ़ कर 1,914.8 करोड़ रुपये हो गयी। तिमाही दर तिमाही पर देखें तो एम्फैसिस के मुनाफे में 4.9% और शुद्ध आमदनी 5.2% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। बता दें कि आईटी, संचार और मनोरंजन क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन से एम्फैसिस के नतीजों को सहारा मिला है।
एम्फैसिस प्रत्यक्ष मुख्य आमदनी वार्षिक आधार पर 24.6% और तिमाही आधार पर 8.0% बढ़ी। वहीं स्थिर मुद्रा में कंपनी आमदनी सालाना आधार पर 14.8% और पिछली तिमाही के मुकाबले 3.0% अधिक रही। कंपनी की आईटी, दूरसंचार और मनोरंजन क्षेत्र में साल दर साल आधार पर 50.3% आमदनी बढ़ी, जबकि बैंकिंग और पूँजी बाजार में 17.9% का इजाफा हुआ। इसके अलावा तिमाही दर तिमाही आधार पर एम्फैसिस का एबिट 4.1% की बढ़ोतरी के साथ 314.54 करोड़ रुपये रहा, मगर एबिट मार्जिन 17 आधार अंकों की गिरावट के साथ 16.4% रह गया।
हालाँकि बेहतर नतीजों का एम्फैसिस के शेयर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। बीएसई में एम्फैसिस का शेयर 1,123.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,107.00 रुपये पर खुला और 1,081.15 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 10 बजे एम्फैसिस का शेयर 38.10 रुपये या 3.39% की कमजोरी के साथ 1,085.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 19 अक्टूबर 2018)
Add comment