साल दर साल आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में जुबिलेंट लाइफ साइंसेज (Jubilant Life Sciences) के शुद्ध लाभ में 67.2% की बढ़ोतरी हुई है।
पिछले कारोबारी साल की दूसरी तिमाही में 125.47 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में 209.77 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 1,642.04 करोड़ रुपये के मुकाबले 38.2% की वृद्धि के साथ 2,269.49 करोड़ रुपये रही। बता दें कि आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने जुबिलेंट लाइफ के नतीजों को मिला-जुला बताया है। ब्रोकिंग फर्म ने कहा है कि कंपनी की आमदनी अनुमान से अधिक रही, जबकि एबिटा मार्जिन अनुमान से कम रहा।
जुबिलेंट लाइफ साइंसेज का एबिटा 47.1% की बढ़ोतरी के साथ 450.18 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 120 सुधर कर 19.8% रहा। इसके अलावा कंपनी की दवा आमदनी 55% की जोरदार बढ़ोतरी के साथ 1,326 करोड़ रुपये रही, जिससे इसकी आमदनी और मुनाफे को सहारा मिला। वहीं जुबिलेंट लाइफ के विशिष्ट इंजेक्टेबल व्यापार में 71% और जेनेरिक दवा व्यापार में 29% का इजाफा हुआ। स्थिर मुद्रा आधार पर जुबिलेंट लाइफ साइंसेज का ऋण 3,164 करोड़ रुपये है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कंपनी द्वारा निरंतर ऋण चुकाने की उम्मीद जतायी है।
दूसरी तरफ बीएसई में जुबिलेंट लाइफ साइंसेज का शेयर 651.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 655.00 रुपये पर खुला। बेहतर नतीजों के सहारे यह कारोबार के दौरान 680.00 रुपये के शिखर तक चढ़ा। 11.10 बजे के करीब जुबिलेंट लाइफ साइंसेज के शेयरों में 2.90 रुपये या 0.45% की बढ़ोतरी के साथ 654.15 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2018)
Add comment