साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में लार्सन ऐंड टुब्रो इन्फोटेक (Larsen & Toubro Infotech) के मुनाफे में 46.7% का इजाफा हुआ है।
पिछले कारोबारी वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 273 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 400.3 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। वहीं इसकी शुद्ध आमदनी 1,750.8 करोड़ रुपये के मुकाबले 33.1% अधिक 2,331.2 करोड़ रुपये रही। तिमाही आधार पर देखें तो कंपनी के मुनाफे में 10.8% और आमदनी में 8.1% की बढ़त हुई है।
डॉलर में देखें तो आईटी कंपनी की आमदनी 21.4% अधिक 32.85 करोड़ डॉलर रही। साथ ही लार्सन ऐंड टुब्रो की स्थिर मुद्रा आमदनी में तिमाही आधार पर 3.5% और सालाना आधार पर 22.9% की बढ़ोतरी हुई है। जानकारों का मानना है कि कंपनी को नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं।
तिमाही आधार पर देखें तो लार्सन ऐंड टुब्रो इन्फोटेक का एबिटा 16% बढ़त के साथ 442.30 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 129 आधार अंकों की बढ़त के साथ 19% रहा। स्थिर मुद्रा में ठीक पिछली तिमाही के मुकाबले कंपनी की अमेरिकी आमदनी में 3.4%, यूरोप में 1.5%, भारत में 6.2% और शेष विश्व में 6.1% की वृद्धि हुई।
हालाँकि बाजार में गिरावट के बीच बेहतर तिमाही नतीजों के बावजूद लार्सन ऐंड टुब्रो इन्फोटेक के शेयर में कमजोरी है। बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो इन्फोटेक का शेयर 1,653.30 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में कमजोरी के साथ 1,702.00 रुपये पर खुल कर 1,625.00 रुपये के निचले भाव तक गिरा। पौने 11 बजे के करीब यह 14.20 रुपये या 0.86% की कमजोरी के साथ 1,637.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 25 अक्टूबर 2018)
Add comment