वर्ष दर वर्ष आधार पर 2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही में सरकारी कंपनी बीएचईएल (BHEL) के मुनाफे में 60.4% की वृद्धि दर्ज की गयी।
2017 की समान तिमाही में 115.42 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 185.17 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ प्राप्त किया। इस बीच कंपनी की शुद्ध आमदनी 6,168.36 करोड़ रुपये से 7.1% बढ़ कर 6,606.90 करोड़ रुपये रह गयी। हालाँकि जानकारों ने कंपनी के लिए 218 करोड़ रुपये के मुनाफे और 6,902 करोड़ रुपये की आमदनी का अनुमान लगाया था। कंपनी की अन्य आमदनी 218.50 करोड़ रुपये से 30.58% की गिरावट के साथ 151.67 करोड़ रुपये रह गयी।
बीएचईएल की विद्युत आमदनी 1.7% की बढ़त के साथ 5,153 करोड़ रुपये और औद्योगिक कारोबार 31.7% की बढ़त के साथ 1,453.75 करोड़ रुपये रही।
बीएचईएल का तिमाही एबिटा साल दर साल आधार पर 40.7% की बढ़त के साथ 240.78 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 87 आधार अंक बढ़ कर 3.55% रहा।
कंपनी के मुनाफे में शानदार बढ़त हुई, मगर यह जानकारों की अनुमान से कमजोर रहे, जिसका असर बीएचईएल के शेयर भाव पर दिख रहा है। बीएसई में बीएचईएल का शेयर 75.95 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में हल्की गिरावट के साथ 74.95 रुपये पर खुला। पौने 12 बजे के करीब इस शेयर में एक तीखी गिरावट आयी। साढ़े 12 बजे के करीब यह 4.15 रुपये या 5.46% की कमजोरी के साथ 71.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 25 अक्टूबर 2018)
Add comment