
2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले 2018 की समान अवधि में पीवीआर (PVR) के मुनाफे में 33.5% की बढ़त हुई।
कंपनी ने 25.17 रुपये के मुकाबले 33.02 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। साथ ही इसकी तिमाही शुद्ध आमदनी 555.3 करोड़ रुपये से 28% की बढ़त के साथ 708.5 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा पीवीआर का एबिटा 91.5 करोड़ रुपये से 35.6% बढ़त के साथ 124 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 16.5% से 100 आधार अंकों की बढ़त के साथ 17.5% रहा। साल दर साल आधार पर ही कंपनी के कर व्यय 14 करोड़ रुपये से 51.42% की बढ़त के साथ 21.2 करोड़ रुपये के रहे।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने पीवीआर के नतीजों पर कहा है कि कंपनी के वित्तीय परिणाम बेहतर रहे। पीवीआर की विज्ञापन आमदनी ब्रोकिंग फर्म के 7% बढ़त के अनुमान के मुकाबले 13.2% की बढ़त के साथ 71.8 करोड़ रुपये रही।
दूसरी तरफ बीएसई में पीवीआर का शेयर 1,282.25 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में हल्की गिरावट के साथ 1,280.00 रुपये पर खुल कर सत्र के दौरान 1,296.85 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा और 1,220.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। 2.30 बजे के करीब पीवीआर के शेयरों में 4.25 रुपये या 0.33% की बढ़त के साथ 1,286.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 25 अक्टूबर 2018)
Add comment